5000MAH बैटरी और 50 एमपी कैमरा वाला लावा स्मार्टफोन की सेल लाइव होगी,₹8000 से कम दाम में पहली सेल्फ के साथ खरीद सकेंगे

लावा में अभी हाल ही में भारतीय कस्टमर के लिए LAVA O2 फोन को लांच किया है इस फोन की पहली सेल आज यानी 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए लावा के इस फोन को खरीदना बेहतर होगा। चलिए इस फोन के बारे में डिटेल से आगे जानते हैं। 

लावा कंपनी में अपने भारतीय कस्टमर के लिए एक नया सीमेंट स्मार्टफोन को लांच किया हैइस फोन की पहली सेल आज यानी 27 मार्च 2024 से शुरू होगी। 

इसे भी पढे- Vivo T3 5G: लड़कियों के लिए यह धांसू फोन, देखे इसके किफायती कीमत फीचर्स

अगर आप भी एक नया फोन 8,000 के बजट में खरीदना चाह रहे हैं तो लावा के इस फोन की सेल के डिटेल्स के बारे में जानकारी को प्राप्त करें और लावा के नए फीचर्स के साथ लैस हुई इस स्मार्टफोन को खरीदें। 

LAVA O2 1

लावा स्मार्टफोन कंपनी सिंगल वेरिएंट में पेश की है, LAVA O2 की 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ₹8000 से कम कीमत में इसे मार्केट में उतर जा सकता है फोन को सेल में 7999 में खरीदने का ऑफर मिल रहा है। 

इसे भी पढे- Vivo V26 Pro 5G एप्पल की हेकड़ी निकालने आ रहा है वीवो, देखे किफायती फीचर्स और कीमत

LAVA O2 स्पेसिफिकेशन

लावा कंपनी द्वारा यह जबरदस्त स्मार्टफोन को आज सेल के लिए लाइव दिया जाने वाला है। लावा फोन प्रीमियम AG ग्लास डिजाइन के साथ लाइट है लावा फोन ऑक्टा कोर UNISOC T616 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ प्रस्तुत किया गया है।

इसे भी पढे- POCO C61 भारत में लॉन्च, देखें किफायती कीमत 7,499 से शुरू, 5000MAH की बैटरी के साथ 

 यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में Imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। लावा के इस फोन में 50 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथआता है। 

यह फोन 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 * 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और पंच होल कट आउट डिजाइन के साथ लैस है। बैटरी की बात की जाए तो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mah की बैटरी दी गई है। 

इसे भी पढे- Android 15 Preview 2: देखे गूगल क्या क्या अपग्रेट कर रहा है

लावा के जबरदस्त इस स्मार्टफोन को कई फीचर्स के साथ लैस किया गया है और इसे आज यानी की 27 मार्च से लाइव किया जाएगा तथा इस फोन को अमेजॉन की साइड से खरीदा जा सकता है। 

इसे भी पढे- Samsung Galaxy F54 5G, 2024: प्रपोजल फोन इस फोन पर लड़किया फिदा, देखे इसके किफायती फीचर्स और कीमत

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now