दुनिया की पहली सीएनजी बाइक: भारती कंपनी बजाज ऑटो अगले तिमाही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक साल 2025 में लॉन्च करने वाली है अब तक की सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने जा रही है।
आपने तो पेट्रोल या इलेक्ट्रिक से चलने वाली बाइक तो देखि ही होगी लेकिन अब जल्द ही मार्केट में सीएनजी बाइक भी देखने को मिलेगी, भारतीय कंपनी बजाज ऑटो द्वारा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की उम्मीद है।
इसे भी पढे- Vivo का धांसू फोन Vivo Y03 जल्द बाजार मे आ रहा खरीदने से पहले देखे फीचर्स
कंपनी अगली तिमाही में इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के एमडी राजीव बजाज में मंगलवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि हम सीएनजी मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग अगली तिमाही के लिए डाल रहे हैं। बजाज में आगे कहा हम लगभग हर पिछवाड़े प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं।
ईंधन की लागत आधी
राजीव बजाज में एक सवाल के जवाब में या कहा, ‘फ्यूल कास्ट और परिचालन लागत में 50 से 65 फ़ीसदी की कमी आई है। तथा ICE वाहनों की तुलना में उत्सर्जन स्तर काम हो गया सीएनजी प्रोटो टाइप में CO2 में 50 फीसदी कार्बन मोनोऑक्साइड तथा 75 फीसदी और गैर मेथेन हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन, में लगभग 90 फ़ीसदी की कमी देखने को मिली।
इसे भी पढे –Realme 12+ और Realme 12 सीरीज के दोनों नए फोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 16 हजार रुपए, जाने फीचर्स और कीमत
बजाज का कहना है, कि सीएनजी बाइक वही कर सकती है, जो हीरो होंडा ने 40 साल पहले किया था। और इससे कस्टमर को दोगुना माइलेज मिलेगा। और वही ईंधन की खपत कम हो जाएगी।
राजीव बजाज में चेतक ब्रांच के इलेक्ट्रिक नए वेरिएंट्स के बारे में जानकारी को बताया है। कि जिसमें उन्होंने कहा महीने के तीन से पांच गुना की मजबूत मंथली ग्रोथ देखने को मिल रही है।
कंपनी की अगली तिमाही में एक नया चेतन को लॉन्च करने का तैयारी है। और राजीव बाजार में अगली तिमाही तक प्रोडक्शन डबल करते हुए हर महीने 20 हजार चेतक तैयार करने की उम्मीद को साझा की है।
इलेक्ट्रिक बाइक सेक्टर में बढाई हिस्सेदारी
मौजूदा समय में इस बाइक के सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूती बनाने के लिए बजाज ऑटो में इलेक्ट्रिक बाइक सेक्टर में भी अपनी हिस्सेदारी को बढाई है। कंपनी में इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफार्म पर पार्ट्स में अपनी हिस्सेदारी को साझा किया है।
बाजाज समूह की ऑटो कंपनी की तरफ से गुरुवार 22 फरवरी को मिली जानकारी के अनुसार बाजार में 45.75 करोड रुपए का आंतरिक निवेश किया है।
इसे भी पढे- Honda Activa Electric Scooter 2024: सभी स्कूटरों का बाप आ रहा है Coming Soon
* TATA MOTORS Car Lunch In India: जल्द आ रही, औटोमेटिक सीऍनजी कार , भारत मे
>Samsung Galaxy A35 जबरदस्त कैमरे के साथ एप्पल का टक्ककर देने के लिए देखे शानदार फीचर्स कीमत