Hero Mavrick 440 Bike Launched In India: देश की सबसे बड़ी बाइक वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने हीरो मेमोरी 440 को लांच कर दिया है कंपनी में बाइक को तीन वेरिएंट(बेस,मेड और टॉप) और 35 कनेक्टिविटी फीचर के साथ पेश किया है आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस है, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए तय की गई है जो टॉप मॉडल के लिए 2.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है खरीदने वालों के लिए ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन या हीरो डीलरशिप पर जाकर इस बुक कर सकते हैं कंपनी में वेलकम टू मावेरिक क्लब ऑफर लांच किया है इसमें 15 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹10,000 कीमत की एसेसरीज और मार्केट प्राइस की मर्चेडाइज एक किट मिलेगी।
हीरो मेवरिक 440 की डिलीवरी अप्रैल 2024 से की जाएगी और हीरो मेवरिक 440 का मुकाबला, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा।
हीरो मेवरिक 440 का लुक और डिजाइन
हीरो मेवरीक 440 हार्ले डेविडसन x440 की प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इसके लुक और डिजाइन थोड़ा अलग है रोडएस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस कराया गया है इसके फ्रंट में ट्विन-ह- सेव्ड डीआरएल के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है। हीरो मेवरिक 440 सिंगल सीट के साथ आती है इसमें मिड सेट फुट पेग्स और लॉ सेट वाइड हेंडलबार है जिसमें मेटल स्टाइलिंग बॉडी पार्ट्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक गोल एलइडी प्रोजेक्टर है।
हेडलाइट डीआरएल और इंटेलिजेंट ऑटोमेटिक हेडलाइट है मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 803 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है, इसका वजन 191 किलोग्राम तक है इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है।
हीरो मेवरिक 440 का इंजन
हीरो मेमोरी 440 का इंजन हार्ले डेविडसन एक 404 में है यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 27 BHP की अधिकतर पावर और 4,000 आरपीएम पर 36nm का पिक डार्क आउटपुट जनरेट करता है जो एक 440 से 2 nm कम है हाई रीडिंग प्रदान करने के लिए इंजन को विशेष रूप से लॉ एंड डार्क के लिए ट्विन किया गया है इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है और स्लीप एंड एसिस्ट क्लच इसमें उपलब्ध है।
<Realme 12X 5G को भारतीय बाजार मे जल्द पेश करेंगी कंपनी, मिलेंगे दमदार फीचर्स और किफायती कैमरा