TVS Raider 125 Bike On Road Price: नमस्कार दोस्तोंआज की इस आर्टिकल में आप सभी को हम बताने वाले हैं कि टीवीएस कंपनी की बाइक एक बेहतरीन फीचर के साथ मानी जानी धांसू बाइक है। टीवीएस कंपनी ने भारत में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक कई बाइक को लांच की हुई है, जो उन्हें काफी पसंद है आज हम आपको टीवीएस राइडर बाइक के बारे में जानकारी देते हैं।
Raider 125 Single Seat-Disc | रु. 97,054 |
Raider 125 Disc | रु. 97,998 |
Raider 125 Super Squad Edition | रु. 1,01,161 |
Raider 125 SmartXonnect | रु. 1,06,573 |
टीवीएस राइडर 125 फीचर्स
बता दे, आप सभी को की टीवीएस के इस बाइक में बहुत शानदार फीचर्स मिलता है इस बाइक का निर्माण मौजूदा समय के हिसाब से और नए लुक की डिजाइन में प्रस्तुत किया गया है, टीवीएस के इस बाइक को एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इस बाइक में टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं दिया गया है, और इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल है, और बता दिया जाए आपको ओडा मीटर डिजिटल, स्पीडोमीटर डिजिटल, फ्यूल ट्यूब है, इसमें और डिजिटल फ्यूल गिव मिलता है, एवरेज स्पीड इंडिकेटर भी उपलब्ध है, कॉल एसएमएस अलर्ट इसमें नहीं है, इसमें टेकोमीटर भी डिजिटल के रूप में दिया गया है, ट्रिप मीटर टाइप डिजिटल के रूप में भी उपलब्ध है,और इसकी बैटरी की बात करें तो MF Battery, 12v 4Ah मिलती है।
टीवीएस राइडर 125 माइलेज
टीवीएस राइडर अपने स्टेटमेंट में बहुत ही माइलेजेबल बाइक हैबड़ी सूत्रों के मुताबिक यहां बताया जा रहा है, कि 1 लीटर में 56.7 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है। माइलेज के साथ-साथ इसकी लुक इतनी आकर्षनी है जो इस बाइक में अगर शोरूम में देखोगे तो आपको जरूर से जरूर पसंद आएगी और सबसे पहले राइडरों की पसंद टीवीएस राइडर 125 ही है टीवीएस राइडर 125 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।
टीवीएस राइडर 125 का सीट हाइट और कर्व वजन
हमारे इस भारतीय लोगों के लंबाई के हिसाब से इसकी सीट हाइट बहुत ही लोअर रखी गई है जो इसमें आपको 780 मिली मीटर की सीट हाइट बेचने को मिलती है और 78% नेकेड बाइक के मुकाबले कम रखी गई है, 130 किलोग्राम का कुल वजन के साथ यह बाइक मार्केट में उतारा गया है।
टीवीएस राइडर 125 का इंजन
टीवीएस राइडर 125 में 124.8 सीसी के इंजन के साथ प्रस्तुत किया गया है जहां पर आपको 11.12 बीएचपी@ 7500 आरपीएम की शक्ति के साथ 11.2 NM @ 3000 RPM की टॉक प्रदान की गई है इसके इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है टीवीएस राइडर 125 की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 99 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
इसे भी पढे- Realme 12X 5G को भारतीय बाजार मे जल्द पेश करेंगी कंपनी, मिलेंगे दमदार फीचर्स और किफायती कैमरा