Vivo V30 सीरीज भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वीवो v30 और वीवो v30 प्रो मॉडल आएंगे, जिसकी ग्लोबल लॉन्च डेट को कंपनी ने पहले ही रिवील कर दिया था और अब वही भारत में भी पेश होने की डेट सामने आ गई है यह स्मार्टफोन 7 मार्च को इंडिया मार्केट में लॉन्च होगा. बता दें की ब्रांड इस बार खास तौर पर Carl Zeiss लेंस का उपयोग करने वाला है जिससे फोटोग्राफी में यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा और चलिए आगे के डिटेल्स को जानते हैं।
Vivo V30 और Vivo V30 प्रो इंडिया लॉन्च
वीवो कंपनी की दो नई वेरिएंट मोबाइल वीवो v30 और वीवो v30 प्रो की लॉन्च डेट ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट और ब्रांड इंडिया की वेबसाइटों पर शेयर की गई है। और इस दोनों नए वेरिएंट को मार्च मे भारत के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वीवो भारत में अपनी नई व-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 28 फरवरी को थाईलैंड में वीवो v30, वीवो v30 प्रो को लॉन्च करेगी इसके साथ ही कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत में भी दो V-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी उम्मीद है कि कंपनी मार्च (2024) की शुरुआत में भारत में वीवो v30 और वीवो v30 प्रो को लांच कर सकती है।
Read More- Best Selling Car In India 2023: भारत मे 25 प्रसिद्ध कंपनियों की बिकने वाली कारों की लिस्ट